December 15, 2025

ब्रेकिंग न्यूज़:- ठेकेदार की हत्या…क्षेत्र में फैली सनसनी…खरसिया थाना क्षेत्र का मामला..

IMG-20220108-WA0194.jpg
Share

सामना न्यूज़:-रायगढ़:- खरसिया थाना क्षेत्र अंतर्गत जमीन विवाद को लेकर मर्डर होने की ख़बर सामने आ रही है जिससे आसपास के क्षेत्रों में सनसनी फैल गई है।यह मामला बानीपाथर स्थित क्रेशर का है जहां खरसिया निवासी तिरखाराम मोहरसिंग के संचालक राजेश अग्रवाल की बानीपाथर ओवरब्रिज के नीचे स्थित क्रेशर में जमीन विवाद को लेकर हत्या कर दी गई है। राजेश अग्रवाल पेशे से ठेकेदार है साथ ही वह जमीन संबंधी कार्य भी करता था।सूत्रों की माने तो किसी जमीन विवाद पर धोबिलाल मंझवार नामक व्यक्ति से राजेश अग्रवाल का ज़मीन संबंधित विवाद था जिसे लेकर उसने आज दिन-दहाड़े धारदार हथियार से ठेकेदार के गले पर प्रहार कर हत्या कर दी।इधर घटना की जानकारी मिलते ही खरसिया पुलिस मौके पर पहुंच गई है तथा आगे की कार्रवाई में जुट गई है

हत्या से व्यापारी वर्ग में आक्रोश:-खरसिया नगर की प्रतिष्ठित फर्म तिरखाराम मोहरसिंग के संचालक राजेश अग्रवाल की हत्या कर दिए जाने से नगर के व्यपारियो में आक्रोश है। चैम्बर ऑफ कामर्स इकाई खरसिया ने गहरा दुख जताते हुए हत्यारों को तत्काल गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दिए जाने की मांग जिला के पुलिस अधीक्षक से की है।

नगर बन्द का आह्वान:- इस घटना पर शोक व्यक्त करते हुए व्यापारी वर्ग ने नगर बन्द का आह्वान किया है जिसे चैम्बर ऑफ कॉमर्स ने अपना समर्थन दिया है।