December 15, 2025

याद करो अपना वादा-बिजली बिल बोले थे आधा…वादाखिलाफी का आरोप..

IMG-20210805-WA0277.jpg
Share

सरिया मण्डल भाजपा द्वारा वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए बिजली बिल बढ़ोत्तरी के विरोध में भुपेश बघेल का पुतला दहन किया गया साथ ही बढ़ी हुई बिजली दर को वापस लेने ज्ञापन सौंपा गया ।भाजपा सरिया मंडल के सदस्यों ने भूपेश बघेल पर यह आरोप लगाया है कि भूपेश बघेल की सरकार ने चुनाव से पहले अपने घोषणा पत्र में बिजली बिल हाफ करनें का वादा किया था लेकिन अब बिजली बिल में बढ़ोत्तरी कर उस वादे को तोड़ा है।

पुतला दहन