October 19, 2025

Raigarh गणतंत्र दिवस पर वित्त मंत्री ओपी चौधरी फहरायेंगे झंडा

IMG-20240125-WA0966.jpg
Share

शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी स्टेडियम में होगा जिला स्तरीय समारोह

सामना:- रायगढ़,:- 25 जनवरी 2024:- वित्त मंत्री ओपी चौधरी जिला मुख्यालय में आयोजित 26 जनवरी गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। जिला स्तरीय समारोह रायगढ़ के शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी स्टेडियम में आयोजित होगा। वित्त मंत्री श्री चौधरी प्रात: 9 बजे झंडा फहरायेंगे। झंडा फहराने के पश्चात मुख्य अतिथि को सलामी दी जायेगी। इसके पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा मुख्यमंत्री के जनता के नाम संदेश का वाचन किया जाएगा। तत्पश्चात मार्च पास्ट एवं मुख्य अतिथि द्वारा परेड कमांडर्स से परिचय, शहीदों के परिजनों का शाल एवं श्रीफल से सम्मान, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं झांकियों का प्रदर्शन होगा। कार्यक्रम के अंत में वित्त मंत्री श्री चौधरी जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को प्रशस्ति एवं प्रमाण पत्र वितरित करेंगे।