July 31, 2025

आयुष्मान कार्ड के लिए लगेंगे शिविर,अग्निवीर योजना मेें अधिक से अधिक युवाओं का पंजीयन करवाने के दिए निर्देश

IMG-20240131-WA0934.jpg
Share

सामना:- रायगढ़:-31 जनवरी 2024:- सीईओ जिला पंचायत जितेन्दर यादव ने जनपद पंचायत रायगढ़ के सभाकक्ष में सचिव, टीए एवं करारोपण अधिकारी की बैठक ली। उन्होंने विभिन्न कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए विशेष निर्देश दिए।


         सीईओ जिला पंचायत यादव ने सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि ग्राम पंचायत स्तर पर आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें सचिव जीआरएस, बैंक सखी एवं वीएलईएस आयुष्मान कार्ड  से शत-प्रतिशत लोगों को लाभान्वित करना सुनिश्चित करें। उन्होंने ग्राम पंचायतवार प्रधानमंत्री आवास की समीक्षा करते हुए आवास के लंबित प्रकरणों की जानकारी ली। उन्होंने आवास के लंबित कार्यों को फरवरी अंत तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने आधार बेस्ड पेमेंट सिस्टम (एबीपीएस) में नरेगा श्रमिकों की लंबित प्रकरण की जानकारी ली। उन्होंने रायगढ़ जनपद में नरेगा श्रमिकों की पेंडेंसी को अतिशीघ्र अपडेट करने के निर्देश दिए। नरेगा श्रमिकों के लंबित प्रकरण को पूर्ण करने डाकघर एवं बैंक में कैंप लगाने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने ग्राम पंचायत स्तर पर अग्निवीर योजना में पंजीकरण के निर्देश दिये, ताकि अधिक से अधिक युवा थल सेना एवं वायु सेना में पंजीकरण कराकर योजना का लाभ ले सके।