August 5, 2025

Breaking CG-IAS एस प्रकाश को मिली अतिरिक्त जिम्मेदारी,अब इस विभाग के आयुक्त बने

IMG_20240130_183644.jpg
Share

Samna Raipur Chhattisgarh 9 Feb:- छत्तीसगढ़ सरकार ने IAS एस प्रकाश के प्रभार में फेरबदल करते हुए उन्हें वर्तमान प्रभारों के साथ ही परिवहन विभाग के आयुक्त की जिम्मेदारी सौंपी है।शुक्रवार को राज्य शासन द्वारा जारी आदेश के मुताबिक भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी एस.प्रकाश अब अपने वर्तमान कर्तव्यों के साथ साथ परिवहन विभाग के आयुक्त का भी जिम्मा संभालेंगे।