November 16, 2025

बच्चे को बचाने शिक्षक पिता ने गंवाई थी जान, पुत्र ने दिया अनुकंपा नियुक्ति का आवेदन

IMG-20240704-WA1152.jpg
Share

मुख्यमंत्री ने शिक्षा विभाग को आवश्यक कार्रवाई के लिए दिए निर्देश

सामना – रायपुर- जनदर्शन कार्यक्रम में धरसींवा ब्लॉक से आए सुशील कुमार बंजारे ने मुख्यमंत्री को अनुकंपा नियुक्ति प्रदान करने के लिए आवेदन देते हुए बताया कि वर्ष 2022 में शिक्षक दिवस के ही दिन उनके शिक्षक पिता ने खारुन नदी में डूबते बच्चे को बचाने कोशिश करते हुए असाधारण वीरता का प्रदर्शन किया, लेकिन दुर्भाग्य से उनकी मौत हो गई।

सुशील ने अपनी अनुकंपा नियुक्ति के लिए मुख्यमंत्री से आग्रह किया। उनकी बात को संवेदनशीलता के साथ सुनते हुए मुख्यमंत्री ने इस संबंध में शिक्षा विभाग के अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।