December 21, 2025

OP Jindal यूनिवर्सिटी की स्टूडेंट ने लगाई फांसी,छोड़ा सुसाइड नोट

Screenshot_20251221_135110_Chrome.jpg
Share

Samna.in-Raigrh- रायगढ़ जिले के पूंजीपथरा थाना क्षेत्र अंतर्गत(O.P.Jindal.University)ओपी जिंदल यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में रहकर पढ़ने वाली स्टूडेंट ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।घटना शनिवार रात लगभग 9 बजे की है।

मृतिका स्टूडेंट झारखण्ड के जमशेदपुर टाटा निवासी प्रिंसी कुमारी पिता राजीव कुमार सिंह उम्र 20 वर्ष थी जो रायगढ़ जिले के पूंजीपथरा स्थित ओ.पी जिंदल यूनिवर्सिटी (O.P.Jindal.University)के हॉस्टल में रहकर बी टेक सेकण्ड इयर की पढ़ाई कर रही थी।शनिवार रात को छात्रा ने हॉस्टल के अपने कमरे में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली।

रविवार 21 दिसंबर की सुबह घटना की सूचना मिलने पर पूंजीपथरा थाना प्रभारी राकेश मिश्रा पुलिस टीम के साथ मौके पर पंहुचे औऱ पोस्टमार्टम के लिए शव को घरघोड़ा अस्पताल भिजवाया।मर्ग इंटीमेशन कायम कर तहसीलदार द्वारा शव का पंचनामा कार्रवाई की गई।मृतिका के शव को परिजनों के सुपुर्द कर झारखंड के लिए रवाना कर दिया गया है।पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है।

मृतिका का सुसाइड नोट बरामद

बताया जा रहा है मृतिका के कमरे से सुसाइड नोट भी पुलिस को मिला है जिसमें लिखा है कि सॉरी मम्मी पापा मै आप लोगों की इच्छा के अनुरूप नहीं कर पायी, आपके सेविंग अकाउंट का पैसा भी लग जा रहा है , मै पढ़ने में बहोत अच्छी नहीं हूं, सॉरी मम्मी पापा आप लोगों का नाम खराब कर रही हूं।