October 19, 2025

बेरहम पिता ने तंत्र मंत्र के चक्कर मे ली अपने 2 साल के मासूम बेटे की जान….
कहा….मारने का मन था इसलिए मार दिया..

IMG_20210723_193204.jpg
Share

छत्तीसगढ़ के धमतरी में आरोपी शिवराम साहू अपनी पत्नी और 4 बच्चों के साथ रहता है गुरुवार को  वह अपने 2 साल के बेटे को घुमाने ले गया और जब वापस अकेले आया तब घरवालों के पूछने पर तालाब में डुबोकर मार देने की बात बताई। गोताखोरों की मदद से रात 12 बजे बच्चे के शव को निकाला गया।

आरोपी पिता

   आरोपी पिता 15 दिनों से पूजा पाठ कर तांत्रिक बन गया था इसलिए इस हत्या के पीछे बली देने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस द्वारा पूछताछ में आरोपी पिता ने  अपने बेटे की हत्या  कुबूल की है और कहा कि बच्चे को मारने का मन था इसलिए उसे मार दिया।हालांकि इस हत्या को लेकर अभी कारण सामने नहीं आया है वहीं जब पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार किया तब वह नग्न अवस्था में घूम रहा था इसलिए उसकी मानसिक स्थिति सही नहीं लग रही है।