August 21, 2025

क्या इस मासूम की ज़िंदगी हम बचा पाएंगे?…एक माता पिता के लिए इससे बड़ा दुर्भाग्यपूर्ण क्या हो सकता है कि उनका बच्चा ज़िंदगी के लिए तरस रहा है…

Share

https://youtube.com/shorts/rUvh9a5nm8A?feature=share

छयंक नायक… वो मासूम जिसने अभी ठीक से बोलना तक नहीं सीखा..जिसने अभी तो इस दुनियां में क़दम ही रखा है. जिसकी मासूमियत देख आप भी भावुक हो उठेंगे…ये वो बच्चा है जिसे अभी ये भी नहीं पता कि दूसरे बच्चों की तरह वह भी  ज़िंदगी जी पायेगा या नहीं?…छयंक नायक जिसके बारे में कई बार मैंने अपनी पोस्ट में जिक्र किया है।आपको फिर से याद दिलाना चाहूंगी:…रायगढ़ जिले के तुरंगा गांव का यह मासूम अपनी ज़िंदगी के लिए लड़ रहा है जिसे SMA टाइप 1 नामक बीमारी है और इसके इलाज के लिए 16 करोड़ के इंजेक्शन की जरूरत है। माध्यम वर्गीय परिवार इतनी बड़ी राशी अकेले नहीं जुटा सकता इसलिए विधायक, कलेक्टर से लेकर सांसद तक मदद की गुहार लगा चुके हैं। सोशल मीडिया के माध्यम से भी छयंक के माता पिता ने कई बार अपील की है।
गांव के लोग इस बच्चे की मदद के लिए चंदा करने में जुट गए हैं। वे इतने सक्षम तो नहीं हैं कि बहुत ज्यादा राशी इकठ्ठी कर सकें लेकिन फिर भी आशा की उम्मीद लिए प्रयास जारी है। आप सभी से अपील है कि कृपया इस मासूम के लिए आगे आएं और यथासंभव मदद करें।

एक बार जरूर सोचिएगा कि अगर छयंक हमारे परिवार का हिस्सा होता तो आज उसके माता पिता की आंखे जो  हर किसी की तरफ़  मदद के लिए आस लगाए बैठी हैं ये आस..ये अपील आज वही  हमारी होती।
ऊपर दी गई जानकारी पर आप मदद कर सकते हैं…