August 6, 2025

रायगढ़ मिनी स्टेडियम में पहुंचेंगे मुख्यमंत्री भुपेश बघेल….कांग्रेस प्रत्याशियों के नामांकन में होंगे शामिल

IMG_20231026_200809.jpg
Share

सामना:- रायगढ़:- छत्तीसगढ़ विधानसभा निर्वाचन-2023  को लेकर बीजेपी और कांग्रेस की चुनावी तस्वीर साफ हो चुकी है। बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने प्रदेश की 90 विधानसभा सीटों पर अब दोनों दलों के प्रत्याशी चुनावी महासंग्राम में कूद चुके हैं।विधानसभा आम निर्वाचन-2023 अंतर्गत द्वितीय चरण के 70 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए नामांकन पत्र लेने और नामांकन दाखिल किए जाने की प्रकिया जारी है।रायगढ़ विधानसभा अंतर्गत चार विधानसभा सीटों से कांग्रेस प्रत्याशियों ने भी नामांकन पत्र ले लिया है जिसमें उमेश पटेल और लालजीत सिंह राठिया ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है वहीं 27अक्टूबर शुक्रवार की दोपहर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल रायगढ़ मिनी स्टेडियम पहुंचेंगे जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करने के बाद कांग्रेस प्रत्याशियों के नामांकन में शामिल होंगे।