August 5, 2025

“दिसम्बर का इंतज़ार करें, राजनीतिक बहसबाजी करके अपना और हमारा समय ख़राब न करें”:-पान दुकान संचालक

IMG_20231129_133958.jpg
Share

सामना:- छत्तीसगढ में दोनों चरणों के मतदान संपन्न होने के बाद सभी को 3 दिसंबर का बेसब्री से इंतज़ार है क्योंकि इसी दिन छत्तीसगढ में किसकी सरकार बनेगी यह तय हो जायेगा। इधर चुनावों के नतीजे आने से पहले हमेशा की तरह चौक चौराहों और गुमटी ठेलों पर चर्चाओं और अंकलनों का बाजार गर्म है। चर्चा यह कि किसकी सरकार बन रही है,लेकिन इन चर्चाओं में कुछ को तो इसमें आनंद नजर आ रहा है,तो कुछ इस चर्चा से ऊब चुके हैं। इन चर्चाओं से ऊब चुके और विवाद की स्थिति से दुकानदारी पर पड़ने वाले प्रभाव के कारण एक पान दुकान संचालक ने इससे निजात पाने अपनी दुकान के बाहर बोर्ड लगाकर राजनीतिक बहसबाजी को शांत करने का अनोखा तरीका अपनाया है


छत्तीसगढ़ के मुंगेली शहर का है जहां चुनावी बहस सुनसुनकर परेशान हो चुके पान सेंटर के चलाने वाले महावीर सिंह ने बकायदा अपनी दुकान के बाहर एक बोर्ड लगाया है। जिसमे लिखा गया है कि “…3 दिसम्बर का इंतज़ार करें, राजनीतिक बहसबाजी करके अपना और हमारा समय ख़राब न करें“…।यह पोस्टर सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है। महावीर सिंह का कहना है कि उनकी पान दुकान से लगे चाय दुकान में रोज लोग इकट्ठे होकर चुनावी विश्लेषण करते हैं,फिर बात बढ़ने पर स्तिथि विवाद तक जा पहुंच जाती है। इस वजह से खासकर रात के वक़्त चुनावी चर्चा करने वालों के बीच बहसबाज़ी से लेकर विवाद की स्थिति बन जाती है। उन्होंने बताया कि इस अप्रिय स्थिति के कारण दुकानदारी पर प्रभाव पड़ता है।इसलिए उन्होंने इसने निबटने ऐसा कदम उठाया है