सरिया नवपदस्थ टी.आई.विवेक पाटले.. का हुआ सम्मान समारोह…डॉक्टर आशीष विश्वास..शरद विश्वास का भी अभिनंदन…

अग्रसेन भवन सरिया में शनिवार को सम्मान समारोह एवं परिचय सम्मेलन का आयोजन संपन्न हुआ। छत्तीसगढ़ शासन के कृषक कल्याण परिषद में सरिया के माटी पुत्र एवं पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष शरद यादव को सदस्य बनाए जाने,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सरिया में लंबे वर्षों बाद एमबीबीएस डॉक्टर की नियुक्ति डॉक्टर आशीष विश्वास और सरिया थाने में नव पदस्थ टीआई विवेक पाटले जी का सम्मान समारोह एवं परिचय सम्मेलन आयोजित किया गया था। जिसमें शरद यादव व डॉक्टर विश्वास जी मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे,और उनका सम्मान गुलदस्ता श्रीफल भेंट कर किया गया
इस अवसर पर मुख्य अतिथि शरद यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विधायक प्रकाश नायक, उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल द्वारा मुझे उक्त पद के लिए नियुक्त किया गया है। जिसका में पालन करते हुए कार्य करूंगा। उन्होंने कहा कि आज सरिया में एक नई परंपरा की शुरुआत हुई है। इससे मैं बेहद खुश हूं। और उम्मीद करता हूं कि यह परंपरा निरंतर चलती रहे

वही सम्मान समारोह में पहुंचे डॉक्टर आशीष विश्वास प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सरिया ने अपने संबोधन में कहा कि इस तरह का अनोखा प्यार ,सम्मान आज तक नहीं मिला। यहां के लोगों ने जिस तरह से मुझ से अपेक्षा रखी है। मैं उसे बरकरार रखते हुए कार्य करूंगा।

अग्रसेन भवन सरिया में आयोजित सम्मान समारोह एवं परिचय सम्मेलन मे नगर के वरिष्ठ साहित्यकार त्रिलोचन पटेल, नगर पंचायत अध्यक्ष स्वप्निल स्वर्णकार, उपाध्यक्ष अरुण शराफ़, सोनार समाज सरिया के अध्यक्ष व पार्षद मोतीलाल स्वर्णकार ,डॉ मनोज चौधरी, अशोक नायक अग्रवाल सम्मेलन महिला शाखा के अध्यक्ष मीना अग्रवाल, कोलता समाज महिला शाखा सरिया के अध्यक्ष श्रीमती रंभा वती प्रधान, आंचलिक किसान संघ के अध्यक्ष मोहन पटेल ने भी अपना सारगर्भित संबोधन दिया। समारोह का आयोजन नगर के वरिष्ठ पत्रकार वीरेंद्र सोनी द्वारा किया गया था । जिसमें पत्रकार विजय शराफ़ पत्रकार अजय शराफ़ का सहयोग सराहनीय रहा।

