August 22, 2025

विशेषज्ञों ने की भविष्यवाणी…कोरोना की थर्ड वेव इसी महीने से होगी शुरू…हो जाइए सावधान..

IMG_20210802_220440.jpg
Share

संभल जाइए… क्योंकि कोरोना की दूसरी लहर की भविष्यवाणी करने वाले विशेषज्ञों ने इसके तीसरी लहर  की भविष्यवाणी कर दी है और यह थर्ड वेव अगस्त महीने के दूसरे या तीसरे सप्ताह से शुरू होने वाली है इससे पहले इंडियन  काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने भी अगस्त में ही थर्ड वेव आने का दावा किया था। हालांकि यह दूसरी लहर की तरह घातक नहीं होगी  साथ ही यह राज्यों की परिस्थितियों पर भी निर्भर करेगी लेकिन आशंका जताई जा रही है कि तीसरी लहर में संक्रमितों की संख्या रोज़1 से डेढ़ लाख तक हो सकती है जबकि दूसरी लहर में रोजाना 4 लाख तक मरीज़ प्रतिदिन मिलते थे।लोगों को सोशल डिसटेंनसिंग ,मास्क और कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना आवश्यक है साथ ही वैक्सिनेशन अधिक से अधिक होना जरूरी है ताकि खतरे को हावी होने से रोका जा सके।
विशेषज्ञों के अनुसार थर्ड वेव में अक्टूबर माह पीक पर होगा। इसलिए सतर्कता, सजगता और सावधानी बेहद जरूरी है।