November 17, 2025

बिलासपुर में नालंदा परिसर की मांग…जिला कांग्रेस ने कहा:- यहां के छात्रों को है ज्यादा जरूरत

IMG_20231231_164141.jpg
Share

सामना :- रायपुर में दूसरा नालंदा परिसर स्थापना को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी ने विरोध जताया है ,उनका कहना है रायपुर में पहले से नालंदा लाइब्रेरी भवन है ,जबकि बिलासपुर में प्रतियोगी परीक्षार्थियों की संख्या ज्यादा है ,यहां इसकी ज्यादा जरूरत थी ।उसके बावजूद बिलासपुर की अनदेखी की गई है ।

रविवार को पत्रकार वार्ता के दौरान कांग्रेसी नेता विजय केसरवानी ने बताया कि जिले में 60000 से भी अधिक युवा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं। जबकि यहां एकमात्र सेंट्रल लाइब्रेरी है जिसमे सीमित सीट हैं एवम वेटिंग 2000 से ऊपर है ।इसके लिए एक और लाइब्रेरी की जरूरत और मांग की जा रही थी ।जबकि प्रदेश सरकार ने रायपुर नालंदा लाइब्रेरी की स्थापना की घोषणा कर दी है ,कांग्रेसियों का कहना है कि बिलासपुर में नालंदा परिसर की स्थापना की जानी चाहिए।