Raigarh अग्निवीर भर्ती के लिए मिलेगी कोचिंग,विशेष कार्ययोजना बनाने कलेक्टर ने दिए निर्देश

Samna Raigarh Chhattisgarh 23 jan 2024:- रायगढ़ कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने कलेक्ट्रेड सभाकक्ष में समय सीमा की बैठक के दौरान युवाओं को अग्निवीर भर्ती के लिए कोचिंग प्रदान करने कार्ययोजना बनाने निर्देशित किया।
कलेक्टर गोयल ने अग्निवीर के तहत थल सेना एवं वायु सेना की भर्ती के संबंध में रोजगार अधिकारी, शिक्षा अधिकारी को विकासखंड स्तर पर युवा केंद्रों में एप्टीट्यूट टेस्ट के लिए कोचिंग क्लास प्रारंभ करने हेतु विशेष कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इसमें फिजिकल क्लास के साथ ऑनलाइन कोचिंग बैच की व्यवस्था करें। अधिक से अधिक प्रैक्टिस एवं टेस्ट सीरीज ले ताकि एप्टीट्यूट में पास होने वाले बच्चों को पुलिस विभाग के सहयोग से फिजिकल की ट्रेनिंग दिया जा सके। उन्होंने रोजगार अधिकारी को पंजीयन एवं प्रचार-प्रसार हेतु रेडियो जिंगल बनाने के निर्देश दिए। जिससे अधिक से अधिक लोगों को इसकी जानकारी हो सके।
