July 31, 2025

शासकीय भूमि पर कब्जे की लगी मुहर,वन विभाग की भूमिका संदेहास्पद

IMG-20240131-WA0803.jpg
Share

सामना:- घरघोडा:- पटवारी हल्का ना 17 में पूना राम ऊईके (अजजा) सिवनी द्वारा खरीद किये ज़मींन से अतिरिक्त 3 एकड़ जमीन को जबरन कब्जा करने को सरपंच धरमवती राठिया की शिकायत पर तहसीलदार घरघोडा द्वारा स्थगन के बाद 30 जनवरी को राजस्व निरीक्षक, हल्का पटवारी द्वारा ग्रामीणों की उपस्थिति मे नाप किया गया गया। जिसमे भूमि स्वामी पुना राम द्वारा वन भूमि को 62 मीटर अंदर बढ़ाकर अहाता निर्माण कर 3 एकड़ जमीन को अवैध कब्जा करना पाया गया।


भूमि स्वामी पूनाराम ऊईके जो अनुसूचित वर्ग का है उसके द्वारा जमीन को एसकेनिया कंपनी के पक्ष मे लीज किया गया है। औद्योगिक प्रयोजन के लिए क्रय भूमि को डाय वर्सन भी पंचायत के आपत्ति के उपरांत भी करा लिया गया है। सरपंच धरमवती राठिया तथा भाजपा अनुसूचित जन जाती मोर्चा के मंडल महामंत्री बचन राठिया ने कहा है कि डायवर्सन को निरस्त कराने कलेक्टर महोदय को आवेदन दिया जाएगा, साथ ही कब्जा किये शासकीय वन भूमि पर कंपनी द्वारा निर्माण किये अहाता को 3 दिवस के अंदर नही हटाया जाता है तो सैकड़ो महिला पुरुष द्वारा तहसीलदार महोदय के समक्ष तत्काल हटाने हेतु निवेदन किया जाएगा।


अवैध बेजा कब्जा मे तमनार वन परिक्षेत्र की भूमिका संदेहास्पद रही है। वन भूमि को कंपनी द्वारा कब्जा कर 10 दिन तक निर्माण होता रहा, और वन विभाग के कर्मचारी/ अधिकारी कुंभकरनी निद्रा में सोते रहे।