October 19, 2025

CG Budget Session- बजट सत्र के पहले दिन क्या कुछ हुआ,पढ़ें पूरी खबर

IMG-20240205-WA0406.jpg
Share

Samna CG Budget Session- छत्तीसगढ़ विधानसभा का द्वितीय सत्र सोमवार 5 फरवरी से शुरू हो गया है,यह सत्र 1 मार्च तक चलेगा। इस सत्र में कुल 20 बैठकें होंगी।पहले दिन इस सत्र की शुरूवात राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंदन के अभिभाषण से हुई
इसके बाद विधानसभा सदस्य राज्यपाल के अभिभाषण पर कृतज्ञता ज्ञापित किया,इसके बाद मंत्रियों का परिचय हुआ साथ ही अविभाजित मध्य प्रदेश के मंत्री रहे शिव नेताम को श्रद्धांजलि दी गई।

9 फरवरी को प्रस्तुत होगा बजट:- वहीं वित्त मंत्री ओपी चौधरी वित्तीय वर्ष 2023-24 के तृतीय अनुपूरक बजट प्रस्तुत करेंगे।वित्त मंत्री 9 फरवरी को दोपहर 12:30 बजे बजट पेश करेंगे. बता दें कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सरकार  का ये पहला बजट होगा. बजट के 1 लाख 30 हजार करोड़ होने का अनुमान है।इस सत्र में सत्ता पक्ष-विपक्ष दोनों ने ही एक-दूसरे को घेरने की तैयारी में हैं और एक-दूसरे की सरकार के कार्यकाल से संबंधित प्रश्न भी लगाए हैं।


छत्तीसगढ़ विधानसभा को बनाया जाएगा पेपरलेस:- विधानसभा अध्यक्ष डा. रमन सिंह ने प्रेस वार्ता में बताया  कि तृतीय अनुपूरक अनुमान की मांगों पर चर्चा व पारण के लिए 6 फरवरी की तारीख निर्धारित की गई है और राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा 7 और 8 फरवरी को होगी।9 फरवरी को बजट पेश किया जाएगा।