October 20, 2025

पूर्व विधायक प्रकाश नायक को नोटिस जारी, तीन दिनों के भीतर मांगा गया जवाब

IMG-20240213-WA0401.jpg
Share

Samna:- Raigarh:- रायगढ़ के पूर्व विधायक प्रकाश नायक को वीआईपी ड्यूटी में तैनान पुलिस कर्मियों से अमर्यादित और अभद्र व्यवहार  करने के मामले में प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिनों के भीतर जवाब मांगा है।

दरअसल 8 फरवरी को रायगढ़ ज़िले के रेंगालपाली में राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के तहत सभा आयोजित थी।इसी  दौरान सभा स्थल में एंट्री को लेकर पूर्व विधायक प्रकाश नायक की वहां वीआईपी ड्यूटी  में तैनात पुलिस कर्मियों से बहसबाजी हुई,इतना ही नहीं वे जमीन पर बैठकर उन्होंने विरोध भी जताया,हालांकि कुछ देर बाद मामला शांत हो गया था इसी बीच इस घटना का वीडियो  सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल भी हुआ था।

इधर इस वीडियो के वायरल होने पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने मामले को गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया है और नोटिस में कहा गया है कि…. “आपके इस कृत्य से कांग्रेस की छवि धूमिल हुई है, जो पार्टी अनुशासन हीनता की श्रेणी में आता है। कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष के निर्देशानुसार आपको नोटिस जारी किया जा रहा है जिसका तीन दिनों में स्पष्टीकरण प्रेषित करें