October 20, 2025

Raigarh-ARI को कारण बताओ नोटिस,टैक्स निर्धारण में हुई गलती

IMG_20240216_192938.jpg
Share

सामना:- रायगढ़:- 16 फरवरी:- रायगढ़ कमिश्नर सुनील कुमार चंद्रवंशी शुक्रवार को वार्ड निरीक्षण में निकले।इस दौरान वे वार्ड क्रमांक 26 पहुंचे।जहां उन्होंने टैक्स संबंधित चर्चा भी वार्ड के लोगों से की। चर्चा के दौरान एक करदाता के संपत्ति निर्धारण में त्रुटि पाई गई।उस टैक्स का निर्धारण और जमा आरआई  राजेश दास बैरागी  द्वारा किया गया, जिस पर उन्हें करण बताओ नोटिस जारी किया गया है।साथ ही संतोषप्रद जवाब नहीं मिलने पर कठोर कार्रवाई करने की बात कही गई है।