October 20, 2025

ED की हिरासत में जशपुर के जनपद पंचायत सीईओ,पूछताछ के लिए रायपुर रवाना

IMG_20240302_141442.jpg
Share

सामना :- जशपुर:- ED Raid:-छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी की छापेमारी लगातार जारी है। इसी क्रम में शुक्रवार से ईडी  छत्तीसगढ़ में कई जिलों में दबिश देकर जांच कर रही  है। बताया जा रहा है कि खनिज संस्थान न्यास यानी डीएमएफ की राशि में गड़बड़ी को लेकर ईडी यह जांच कर रही है।

वहीं ईडी की टीम ने छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में भी दबिश दी।जहां मनोरा जनपद पंचायत सीईओ वीरेंद्र सिंह राठौर के सरकारी निवास पर दबिश देकर जांच की थी। बताया जा रहा है कि जांच के  बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया है और पूछताछ के लिए रायपुर ले जाया गया है।