October 20, 2025

Breaking बीजापुर में माओवादी संगठन ने की भाजपा नेता की हत्या!

IMG_20240306_201433.jpg
Share

सामना:- छत्तीसगढ़:- छत्तीसगढ़ के बीजापुर में एक बार फिर माओवादी संगठन ने कायराना हरकत को अंजाम दिया है और भाजपा नेता की गई हत्या कर दी । मामला  बस्तर के जांगला थानाक्षेत्र के कोटमेट्टा के जंगलों का है।

मिली जानकारी के अनुसार व्यापारी प्रकोष्ठ के मंडल उपाध्यक्ष कैलाश नाग की धारदार हथियार से हमला कर माओवाद संगठन ने निर्मम हत्या कर दी है।जांगला थानाक्षेत्र के कोटामेट्टा के जंगलों में माओवाद संगठन के स्माल एक्शन टीम ने वारदात को अंजाम दिया है।