October 20, 2025

CG Police Transfer- पुलिस विभाग में बड़ी सर्जरी,बदले गए 50 इंस्पेक्टर,रायगढ़ कोतवाली निरीक्षक भी  शामिल

IMG_20240311_195451.jpg
Share

सामना:- Police Transfer:- 11 मार्च 2024:- छत्तीसगढ़  पुलिस विभाग में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की गई है। जिसमें 50 इंस्पेक्टर वर्ग के पुलिस अधिकारियों  का तबादला आदेश जारी किया गया है।जारी आदेश में अधिकांश थाना प्रभारी शामिल हैं।

जारी आदेश के मुताबिक रायगढ़ जिले में पदस्थ कोतवाली निरीक्षक शनिप रात्रे को गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में पदस्थ किया गया है साथ ही निरीक्षक विजय चेलक को सुकमा भेजा गया है।वहीं कमला पुसाम को रायगढ़ की जिम्मेदारी मिली है।अंबर सिंह भारद्वाज को बीजापुर ट्रांसफर कर दिया गया है,इनके अलावा सोनल ग्वाला को दुर्ग से सुकमा भेज दिया गया है और संजीव कुमार मिश्रा को भी दुर्ग से बीजापुर ट्रांसफर किया गया है। इसके अलावा परिवेश तिवारी को भाटापारा से सुकमा भेजा गया है। देखिए पूरी लिस्ट