October 19, 2025

CG कवासी लखमा लड़ेंगे बस्तर से लोकसभा चुनाव,दीपक बैज का कटा टिकट

IMG_20240324_092524.jpg
Share

सामना:- बस्तर:- कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए छत्तीसगढ़ की 11 सीटों में से 7 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं। कांग्रेस कि ओर से जारी चौथी सूची में 46 उम्मीदवारों में से बस्तर लोकसभा सीट से मौजूदा सांसद दीपक बैज को हटाकर विधायक और राज्य के पूर्व मंत्री कवासी लखमा को चुनाव मैदान में उतारा गया है।

वहीं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज बस्तर से सांसद हैं। पार्टी ने बैज को टिकट देने से इंकार कर दिया , क्योंकि पिछले विधानसभा चुनाव में दीपक बैज चित्रकोट विधानसभा सीट से चुनाव लड़ें थे,लेकिन उन्हें भाजपा उम्मीदवार के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। यही वजह है कि पार्टी ने इस बार दीपक बैज की जगह कवासी लखमा पर भरोसा जताया है।

छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में कांग्रेस के प्रभावशाली आदिवासी नेता कवासी लखमा छह बार से विधायक हैं। वह सुकमा जिले की कोंटा विधानसभा सीट पर 1998 से लगातार जीत हासिल कर रहे हैं। भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार में उद्योग और आबकारी मंत्री के रूप में उन्होंने कार्य किया था।