January 3, 2026

CG होली में जमकर छलके जाम, करोड़ों की मदिरा बिकी

IMG_20240326_205709.jpg
Share

सामना:- छत्तीसगढ़ में होली पर्व के अवसर पर जमकर जाम छलकाए गए। होली के दौरान इन तीन दिनों में 43 करोड़ रुपए की देशी-विदेशी शराब की रिकॉर्ड बिक्री हुई है।आबकारी विभाग के अनुसार इन तीन दिनों में तकरीबन 43 करोड़ की शराब की बिक्री हुई है,यहां तक कि होलिका दहन के दिन एक ही दिन में 19 करोड़ रुपए की शराब बिकी है।