मतदाता जागरूकता वॉल पेंटिंग सहित कई स्पर्धा 16 अप्रैल को,अधिक से अधिक भाग लेने निगम ने की अपील

सामना:- रायगढ़:- निगम प्रशासन द्वारा स्वीप मतदाता जागरूकता के लिए वॉल पेंटिंग, स्लोगन लेखन, स्कल्पचर, म्यूरल ( वेस्ट तो बेस्ट), कबाड़ से जुगाड़ आदि स्पर्धा 16 अप्रैल 2024 को आयोजित की जाएगी। स्पर्धा वार्ड क्रमांक 40 अघरिया भवन के पास बुढ़ी माई में गार्डन में आयोजित होगी।
जिला प्रशासन के निर्देश पर निगम कमिश्नर श् सुनील कुमार चंद्रवंशी के मार्गदर्शन पर लगातार सिस्टोमेटिक वोटर एजुकेशन एंड इलेक्टोरल पार्टिसिपेशन (स्वीप) मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
इसी कड़ी में मंगलवार 16 अप्रैल 2024 को वॉल पेंटिंग, स्लोगन लेखन, स्कल्पचर, म्यूरल ( वेस्ट तो बेस्ट), कबाड़ से जुगाड़ आदि स्पर्धा आयोजित की जाएगी। स्पर्धा सुबह 7 बजे से 11 बजे तक वार्ड क्रमांक 40 अघरिया भवन के पास बुढ़ी माई गार्डन में आयोजित होगी। सभी तरह की प्रतियोगिता का थीम मतदाता जागरूकता पर आधारित होगा। वॉल पेंटिंग स्पर्धा के लिए प्रतिभागियों को निगम प्रशासन द्वारा कलर एवं पेंट उपलब्ध कराया जाएगा।
पेंटिंग के लिए प्रयुक्त होने वाली ब्रश, डायग्राम आदि प्रतिभागियों को लानी होगी। स्पर्धा में शहरवासियों एवं सभी स्कूल कॉलेज के विद्यार्थियों से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने के लिए निगम प्रशासन ने अपील की है। इसके लिए निगम प्रशासन द्वारा सभी स्कूल कॉलेज के प्राचार्य को पत्र भी लिखा गया है। प्रतिभागी विभिन्न स्पर्धा में भाग लेने के लिए निगम के स्वच्छ भारत मिशन प्रेरक श्री प्रहलाद तिवारी मोबाइल नंबर 9893861171, श्री विकास पटेल मोबाइल नंबर 6266183886 एवं आरती स्वर्णकार मोबाइल नंबर 9826306165 पर काल कर संपर्क कर सकते हैं।
