नाव पलटने से बड़ा हादसा,कई लापता,रेस्क्यू टीम जुटी

सामना:- ओडिशा के महानदी में नाव पलटने से उसमे सवार तकरीबन 70 लोग नदी में समा गए जिनमें से 8 लोग अभी भी लापता हैं।लापता लोगों की तलाश में रेस्क्यू टीम लगी हुई है,वहीं एक महिला का शव बरामद किया गया है।वहीं इस घटना से इलाके में मातम पसर गया है।
घटना की जानकारी मिलने पर झारसुगुड़ा जिला प्रशासन ने राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। इधर घटना की सूचना मिलने मिलने पर रायगढ़ कलेक्टर कार्तिकेया गोयल, पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल एवं सीईओ जिला पंचायत जितेन्द्र यादव घटनास्थल के लिए रवाना हुए। घटना स्थल पर झारसुगुड़ा जिला प्रशासन व पुलिस के अधिकारी मौजूद है तथा राहत एवं बचाव कार्य जारी है।
यह है मामला:- दरअसल रायगढ़ जिले से लगे ओडिशा के रेंगाली थानाक्षेत्र अंतर्गत स्थित महानदी में नाव पलट गई।जिस वक्त यह घटना घटी नाव में तकरीबन 70 लोग सवार थे,जिनमे से एक महिला का शव बरामद किया गया है,बाकी 8 लोगों के लापता होनें की जानकारी सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि नाव जर्जर हालत में थी जिसमे क्षमता से अधिक लोग सवार थे।लोगों के अलावा उसमे बाइक भी रखी गई थी
बताया जा रहा है कि इस नाव में सवार 50 लोग रायगढ़ जिले के कोतरलिया निवासी गंगाराम लोहर के यहां पहुंचे थे जहां से सभी नाव में सवार ओडिशा के पंचगांव में स्थित पत्थरसेनी मंदिर दर्शन करने गए थे। जहां दर्शन कर वापसी के दौरान बीच नदी में नाव पलट गई।
