Raigarhsamna

Raigarh ज़िले में बनाये गये संगवारी, दिव्यांग और युवा मतदान केन्द्र

Samna:- Loksabha Election 2024:-लोकसभा निर्वाचन-2024 के दौरान मतदाताओं को प्रेरित करने और मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से रायगढ़ जिले में संगवारी, दिव्यांग एवं युवा मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इसके तहत जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र में 10-10 संगवारी मतदान केन्द्र, 1-1 दिव्यांग मतदान केंद्र और 1-1 युवा मतदान केंद्र केंद्र बनाए गए हैं।


विधानसभावार बनाए गए 10-10 संगवारी मतदान केन्द्र
अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी  राजीव कुमार पाण्डेय ने बताया कि विधानसभावार जहां 10-10 संगवारी मतदान केन्द्र बनाए गए है। इनमें विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 15-लैलूंगा अंतर्गत मतदान केन्द्र क्रमांक 53-लैलूंगा-2, मतदान केन्द्र भवन स्वामी आत्मानंद शा.अंग्रेजी माध्यम विद्यालय लैलूंगा क.नं.1, मतदान केन्द्र क्रमांक 60 पाकरगांव, मतदान केन्द्र का नाम प्रा.शा.पाकरगांव, मतदान केन्द्र क्रमांक 106 केराबहार प्रा.शा.केराबहार, मतदान केन्द्र क्रमांक 199 गौरमुड़ी प्रा.शा.गौरमुड़ी, मतदान केन्द्र क्रमांक 234 गेरवानी-2 मा.शा.गेरवानी, मतदान केन्द्र क्रमांक 241 खैरपुर-1 प्रा.शा.खैरपुर, मतदान केन्द्र क्रमांक 254 गोरखा-1 प्रा.शा.गोरखा, मतदान केन्द्र क्रमांक 259 उर्दना-1 प्रा.शा.उर्दना, मतदान केन्द्र क्रमांक 265 विजयपुर-1 प्रा.शा.विजयपुर कमरा नंबर 1 एवं मतदान केन्द्र क्रमांक 266 विजयपुर-2 प्रा.शा.विजयपुर कमरा नंबर 2 शामिल है।


विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 16-रायगढ़ में मतदान केन्द्र क्रमांक 41 रायगढ़ शहर में बाल मंदिर कमरा नंबर 4, मतदान केन्द्र क्रमांक 63 रायगढ़ शहर बाल मंदिर कमरा नंबर 1, मतदान केन्द्र क्रमांक 64 रायगढ़ शहर बाल मंदिर कमरा नंबर 2, मतदान केन्द्र क्रमांक 65 रायगढ़ शहर बाल मंदिर कमरा नंबर 3, मतदान केन्द्र क्रमांक 75 रायगढ़ शहर आयुर्वेदिक कार्यालय कमरा नंबर 4, मतदान केन्द्र क्रमांक 76 रायगढ़ शहर आयुर्वेदिक कार्यालय कमरा नंबर 3, मतदान केन्द्र क्रमांक 81 रायगढ़ शहर आयुर्वेदिक कार्यालय कमरा नंबर 1, मतदान केन्द्र क्रमांक 110 रायगढ़ शहर आयुर्वेदिक कार्यालय कमरा नंबर 2, मतदान केन्द्र क्रमांक 111 रायगढ़ शहर जिला पंचायत कार्यालय के सामने, जतन केन्द्र भवन कमरा नंबर 3 एवं मतदान केन्द्र क्रमांक 113 रायगढ़ शहर जिला पंचायत कार्यालय के सामने, जतन केन्द्र भवन कमरा नंबर 2 शामिल है।
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 18 खरसिया में मतदान केन्द्र क्रमांक 39 चोढ़ा प्रा.शा.चोढ़ा, मतदान केन्द्र क्रमांक 40 बासमुड़ा प्रा.शा.बासमुड़ा, मतदान केन्द्र क्रमांक 79 खरसिया शहर आदिवासी छात्रावास कंकूबाई धर्मशाला खरसिया, मतदान केन्द्र क्रमांक 80 खरसिया शहर आदिवासी छात्रावास कंकूबाई धर्मशाला खरसिया, मतदान केन्द्र क्रमांक 83 खरसिया शहर स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश मीडियम स्कूल खरसिया, मतदान केन्द्र क्रमांक 86 खरसिया नगर पालिका बाल मंदिर खरसिया, मतदान केन्द्र क्रमांक 87 खरसिया शहर नगर पालिका कन्या हाईस्कूल खरसिया, मतदान केन्द्र क्रमांक 88 खरसिया शहर नगर पालिका कन्या हाईस्कूल खरसिया, मतदान केन्द्र क्रमांक 89 खरसिया शहर नगर पालिका कन्या हाईस्कूल खरसिया एवं मतदान केन्द्र क्रमांक 93 खरसिया शहर नवीन प्रा.शा.खरसिया शामिल है।
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 19 धरमजयगढ़ में मतदान केन्द्र क्रमांक 96 धरमजयगढ़-2 प्रा.शा.शाहपुर कालोनी, मतदान केन्द्र क्रमांक 97 धरमजयगढ़-3 अभ्यास पूर्व मा.शा.डाईट धरमजयगढ़, मतदान केन्द्र क्रमांक 98 धरमजयगढ़-4 बीटीआई धरमजयगढ़, मतदान केन्द्र क्रमांक 102 धरमजयगढ़-8 प्रा.शा.कोदवारीपारा, मतदान केन्द्र क्रमांक 103 धरमजयगढ़-9 प्रा.शा.चिकटवानी, मतदान केन्द्र क्रमांक 104 धरमजयगढ़ 10-प्रा.शा.नार्मल स्कूल उ.क्र.1 धरमजयगढ़, मतदान केन्द्र क्रमांक 105 धरमजयगढ़-11 प्रा.शा. नार्मल स्कूल उ.क्र.-2 धरमजयगढ़, मतदान केन्द्र क्रमांक 106 धरमजयगढ़-12 शा.आईटीआई बेहरापारा धरमजयगढ़, मतदान केन्द्र क्रमांक 107 धरमजयगढ़-13 प्रा.शा.नरईटिकरा एवं मतदान केन्द्र क्रमांक 108 धरमजयगढ़-14 के प्रा.शा.तेन्दूमार के मतदान केन्द्र भवन को संगवारी मतदान केन्द्र बनाया गया है।


विधानसभावार बनाए गए 1-1 दिव्यांग मतदान केन्द्र
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 15-लैलूंगा के मतदान केन्द्र क्रमांक 184-देवगढ़-1 मतदान केन्द्र भवन प्रा.शा.देवगढ़ को दिव्यांग मतदान केन्द्र बनाया गया है। इसी तरह विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 16-रायगढ़ के मतदान केन्द्र क्रमांक 112-रायगढ़ शहर के मतदान केन्द्र भवन जिला पंचायत कार्यालय के सामने, जतन केन्द्र भवन कमरा नंबर 1 को दिव्यांग मतदान केन्द्र बनाया गया है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 18-खरसिया के मतदान केन्द्र क्रमांक 53-फुलबंधिया, मतदान केन्द्र भवन प्रा.शा.फुलबंधिया को दिव्यांग मतदान केन्द्र बनाया गया है तथा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 19-धरमजयगढ़ के मतदान केन्द्र क्रमांक 100- धरमजयगढ़-6 मतदान केन्द्र भवन कन्या मा.शा.धरमजयगढ़ को दिव्यांग मतदान केन्द्र बनाया गया है।


विधानसभावार बनाए गए 1-1 युवा मतदान केन्द्र
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 15-लैलूंगा के मतदान केन्द्र क्रमांक 108-झगरपुर मतदान केन्द्र भवन प्रा.शा.झगरपुर कमरा नंबर 1 को युवा मतदान केन्द्र बनाया गया है। इसी तरह विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 16-रायगढ़ के मतदान केन्द्र क्रमांक 158-गढ़उमरिया के मतदान केन्द्र भवन प्रा.शा.गढ़उमरिया कमरा नंबर 1 को युवा मतदान केन्द्र बनाया गया है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 18-खरसिया के मतदान केन्द्र क्रमांक 102 मदनपुर मतदान केन्द्र भवन माध्यमिक शाला मदनपुर तथा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 19 धरमजयगढ़ के मतदान केन्द्र क्रमांक 95 धरमजयगढ़ मतदान केन्द्र भवन प्रा.शा.धरमजयगढ़ कालोनी को युवा मतदान केन्द्र बनाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button