October 21, 2025

तुलसी पूजा पर स्थानीय अवकाश घोषित

IMG_20240611_214507.jpg
Share

नागपंचमी की बजाय देवउठनी पर अवकाश

Samna Raipur राज्य शासन ने नागपंचमी की जगह अब देवउठनी एकादशी (तुलसी पूजा) पर रायपुर शहर और नया रायपुर स्थित शासकीय कार्यालयों में स्थानीय अवकाश घोषित किया है।


संशोधित आदेश के अनुसार, 9 अगस्त 2024 से बदलकर 12 नवंबर 2024 को अवकाश रहेगा। यह अवकाश बैंक, कोषालय और उप कोषालय के लिए लागू नहीं होगा।