August 1, 2025

Gharghodaशादी का झांसा देकर नाबालिग का शोषण,आरोपी मध्यप्रदेश से गिरफ्तार

IMG-20240619-WA0904.jpg
Share

आरोपी दुष्कर्म,पॉक्सो एक्ट में गया जेल

सामना रायगढ़- घरघोड़ा पुलिस ने लापता हुई नाबालिग लड़की को उसके गांव से दस्तयाब किया गया है।नाबालिग ने बयान में आरोपी संजय रैकवार उर्फ संजय केंवट निवासी जिला टिकमगढ़ (म.प्र.) द्वारा बहला फुसलाकर घरघोड़ा से रायगढ़ और रायगढ़ से गाजियाबाद भगा ले गया था ।

लड़की के लापता होने की रिपोर्ट 27 अगस्त 2023 को उसकी मां ने दर्ज करायी थी। लड़की की मां बताई कि उसकी लड़की 26 अगस्त 2023 की सुबह बिना बताये कहीं चली गई है। आवेदन पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना घरघोड़ा में अप.क्र. 375/2023 धारा 363 भा.द.वि. कायम कर विवेचना में लिया गया।

पीड़िता ने बताया कि वर्ष 2022 में वह उसके माता पिता के साथ गाजियाबाद में रहती थी,जहां संजय रैकवार से परिचय हुआ था, संजय शादी करने बोला था ।
26 अगस्त 2023 को संजय घरघोड़ा से बस में रायगढ़ और रायगढ़ से ट्रेन में बैठा कर गाजियाबाद ले गया, जहां किराये के मकान में पत्नी की तरह रखा और शारीरिक संबंध बनाया,लेकिन शादी नहीं किया।

संजय 11मई 2024 बिना बताये अपने गांव ईषोन चला गया और शादी से मना कर दिया। पीड़िता के कथन, महिला चिकित्सक से डॉक्टरी मुलाहिजा कराकर प्रकरण में धारा 366,376(2)(ढ) भा.द.वि. 4, 6 पॉक्सो एक्ट विस्तारित किया गया ।

मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल घरघोड़ा पुलिस टीम टिकमगढ़ आरोपी की गिरफ्तारी के लिए रवाना हुई और आरोपी संजय रैकवार उर्फ संजय केंवट पिता किषोरी रैकवार उम्र 19 वर्ष निवासी वार्ड क्र. 07 ईषोन थाना गिधौरी जिला टिकमगढ़ (म.प्र.)को उसके सकुनत से हिरासत में लेकर रायगढ़ लाया गया जिसका विधिवत गिरफ्तारी कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।