January 5, 2026

Raigarh घर के बाहर खड़ी मोटर सायकलों से पेट्रोल चोरी करने वाला गिरफ्तार

IMG-20240718-WA1075.jpg
Share

सामना -रायगढ़- बाजीराव पारा में रहने वाले अमित पांडे ने उसके घर के पास खड़ी उसकी पल्सर से 14/15जुलाई की रात बाइक की पेट्रोल पाइप को काटकर करीब 5 लीटर पेट्रोल चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

रिपोर्टकर्ता ने बताया कि उनके घर के बाहर लगे सीसीटीवी के फुटेज चेक करने पर चोर की तस्वीरें कैपचर हुई जिसे व्हाटसअप ग्रुप में शेयर करने पर आरोपी दरोगापारा के रोशन शर्मा होने का पता चला।

रिपोर्ट पर आरोपी रोशन शर्मा के विरुद्ध थाना जूटमिल में अपराध क्रमांक 330/2024 धारा 303(2) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में दिया गया।

अपराध विवेचना के क्रम में जूटमिल पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज चेक कर आरोपित की पहचान पुख्ता की और आरोपी की गिरफ्तारी के लिये दबिश देकर आरोपी रोशन शर्मा उम्र 33 साल निवासी दरोगापारा गुजराती गली रायगढ़ को हिरासत में लिया गया ।

आरोपी रोशन शर्मा ने बाइक से पेट्रोल चोरी करना स्वीकार किया और पेट्रोल को बेचकर रूपये खाने-पीने में खर्च कर देना बताया । आरोपी को जूटमिल पुलिस द्वारा आज चोरी के अपराध में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।