भूपेश बघेल ने की ओपी चौधरी की चुनौती स्वीकार, लिखा – कब चलना है

सामना-रायगढ़ – छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना की राशि को लेकर आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है।एक तरफ कांग्रेस नेता ने महतारी वंदन की राशि को लेकर सवाल खड़े किए जिसके पलटवार में वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने भी पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के गांव की महिलाओं से भी पूछवाने की बात कह दी।जिस पर अब भूपेश बघेल का बयान सामने आया है।
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने x हैंडल पर लिखा है कि…”भूतपूर्व IAS की चुनौती स्वीकार करता हूँ।भूतपूर्व IAS अपने क्षेत्र जाना तो भूल गए हैं।रायगढ़ जाने से बेहतर होगा राजधानी के ही किसी भी वार्ड में चलकर देख लिया जाए, दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा।”
दरअसल महतारी वंदन योजना की राशि को लेकर कांग्रेस के पूर्व मंत्री शिव डहरिया ने लाभार्थियों की सूची सार्वजनिक करने की मांग करते हुए कहा था कि “महिलाओं को राशि नहीं मिल रही है सरकार कितनी महिलाओं को राशि दे रही है, सूची जारी करें।”
इस मांग पर वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने पलटवार करते हुए कहा कि मैं भूपेश बघेल के गांव में भी महिलाओं से हाथ उठवाने तैयार हूं।कांग्रेस के नेता जहां कहेंगे वहां जाकर महिलाओं से पूछने तैयार हूं।कांग्रेस ने महिलाओं को 500 देने का वादा किया पर नहीं दिया।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ की विष्णु देव साय सरकार द्वारा प्रदेश की हितग्राही महिलाओं को महतारी वंदन योजना के तहत प्रतिमाह 1000रुपए की सहायता राशि दी जा रही है।
