November 16, 2025

Raigarh हत्या का फरार आरोपी गिरफ्तार, पुरानी रंजिश में की थी युवक की हत्या

IMG-20240723-WA1364.jpg
Share

सामना – रायगढ़-लैलूंगा पुलिस को युवक की हत्या कर मध्य प्रदेश फरार होने की फिराक में आरोपी को धर दबोचने में सफलता मिली है, जिसे पुलिस ने हत्या के अपराध में गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है ।

नहर पारा लैलूंगा में रहने वाले असवत सारथी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 16 जुलाई को मोहर्रम का त्यौहार था उसका साल नाजिम खान (उम्र 32 साल) जो नहरपारा के भरत शर्मा उर्फ मुंडा के साथ मजदूरी करता था,भरत शर्मा से मजूदरी का बचा पैसा मांगने गया था, जहां भरत शर्मा ने नाजिम खान को पूर्व विवाद रंजीश को लेकर डंडा और पत्थर से मारपीट की।

घायल नाजिम खान को लैलूंगा अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार बाद रायगढ़ और रायगढ़ से डीकेएस अस्पताल रायपुर में भर्ती कराया गया,इसी बीच 22 जुलाई की रात उसकी मौत हो गई।

घटना को लेकर थाना लैलूंगा में मर्ग कायम कर मारपीट के अपराध में हत्या की धारा 103(1) BNS विस्तारित किया गया ।

घटना के बाद से आरोपी भरत शर्मा फरार था, आरोपी की गिरफ्तारी के लिए संभावित स्थान नहर पारा, ग्राम जामबहार, झरन में दबिश दिया गया ।

आरोपी अपने गांव (मध्य प्रदेश) फरार होने की फिराक में लोगों से पैसे मांग रहा था। मुखबीर की सूचना पर आरोपी भरत को हिरासत में लिया गया ।

आरोपी ने अपराध स्वीकार कर घटना का वृतांत बताया कि पूर्व में नाजिम खान उसके साथ मारपीट किया था जिससे इसके सिर में चोट आयी थी जिसमें नाजिम खान के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराया था । घटना के दिन नाजिम खान मजदूरी का रूपये मांगने आया जिसे पूर्व झगड़ा विवाद में डंडा और पत्थर से मारपीट की।

पुलिस ने आरोपी के मेमोरेंडम पर डंडा और पत्थर की जप्ती की है । आरोपी को हत्या के अपराध में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।