July 31, 2025

SC/ST आरक्षण पर फैसले के खिलाफ़ आज भारत बंद!

n62734987117242124857485e0dd5b38289718793997bbf2de6a565a9ae5ecc72f38dc9864bdd957775cfef
Share

सामना:- अनुसूचित जाति (SC),अनुसूचित जनजाति (ST) आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ 21 अगस्त को संपूर्ण भारत बंद की घोषणा की गयी है। भीम सेना, बहुजन दलित समाज, बहुजन दलित सामाजिक संगठन ने भारत बंद का ऐलान किया है।आज 21 अगस्त की सुबह 6 बजे से रात 8 तक संपूर्ण लॉकडाउन रहने की बात कही गयी है।आम जनता के लिए एडवाइजरी भी जारी की गयी है। कहा गया है कि हमें आपका एक दिन चाहिए कृपया सहयोग करें। एडवाइजरी ना मानने की दशा में किसी भी नफा-नुकसान की जिम्मेदारी हमारी नहीं होगी। स्थानीय प्रशासन, केंद्र की बीजेपी सरकार, राज्य सरकार और आपकी स्वयं की जिम्मेदारी होगी।1. मेडिकल सेवाओं, पुलिस और फायर सेवाओं को छोड़कर प्रातः 6 बजे से रात्रि 8 बजे तक सब कुछ बंद रहेगा।2. आम जनता को घरों से बाहर निकलने की कोई अनुमति नहीं है, कृपया शांति बनाए रखें। सिर्फ भीम सैनिक घरों से बाहर निकलकर भारत बंद पर नजर रखेंगे।3. मॉल, दुकान, कार्यालय, रेहड़ी, पटरी, बैंक, एटीएम, मंडी, मार्केट, बाजार, फैक्ट्री, कंपनी, वर्कशॉप, पर्यटक स्थल आदि सब बंद रहेंगे, नौकरों की छुट्टी रहेगी। 4. कोई सरकारी या प्राइवेट बस, रेल, मेट्रो ट्रेन आदि नहीं चलेगी, निजी वाहन,कमर्शियल वाहन, टैक्सी, ऑटो आदि सब बंद रहेंगे। 5. बड़े या छोटे ट्रांसपोर्ट, ट्रक, ट्राले, मालवाहन, मालगाड़ी, होम डिलीवरी, दूध,फल, सब्जी आदि सब बंद रहेंगे, पूर्ण चक्का जाम रहेगा।6. सभी स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी, पेट्रोल पंप, सीएनजी पंप, एलपीजी गोदाम पम्प आदि बंद रहेंगे। वकील भी काम नहीं करेंगे।7. एक दिन के लिए पूरा भारत नीला होगा, कृपया व्यवधान उत्पन्न ना करें।8. भीम सैनिकों की टुकड़ियां भारत बंद कराएंगी। कृपया व्यवस्था भंग ना करें।9. अपने खाने-पीने की वस्तुएं पहले से सुरक्षित रख लें, सब बंद रहेगा।10. जिला कलेक्टर मांगपत्र लेने सड़क पर खुद चलकर आएंगे।11. पुलिस प्रशासन कानून व्यवस्था बनाए रखें और हमारा सहयोग करे।