CG Transfer- वाणिज्य कर विभाग में तबादला,33 अधिकारियों को मिली नई पोस्टिंग

सामना-CG Transfer-छत्तीसगढ़ सरकार ने वाणिज्य कर (पंजीयन) विभाग के 33 वरिष्ठ उप पंजीयकों कातबादला किया है।जारी आदेश के अनुसार तक़रीबन 33 वरिष्ठ उप पंजीयक/ उप पंजीयक संवर्ग को नवीन पदस्थापित किया गया है।
जारी आदेश के अनुसार अमित कुमार शुक्ला वरिष्ठ उप पंजीयक, रायपुर को उप पंजीयक कार्यालय बेरला जिला बेमेतरा
आकाश देवांगन उप पंजीयक, रायपुर को डौण्डी लोहारा जिला-बालोद
बृजेश शुक्ला उप पंजीयक, रायपुर को गरियाबंद
दिग्विजय चुरेन्द्र वरिष्ठ उप पंजीयक,अभनपुर को राजनांदगांव
देवराज साव वरिष्ठ उप पंजीयक,दुर्ग को रायपुर
मुकेश अजापाल वरिष्ठ उप पंजीयक, दुर्ग को जगदलपुर
दीपाली राजपूत उप पंजीयक, दुर्ग को पामगढ़ जिला-जांजगीर-चांपा
बल्देव सिंह पिस्दा (प्रीतम), वरिष्ठ उप पंजीयक, राजनांदगांव को दुर्ग स्थानांतरित किया गया है।
देखिए पूरी लिस्ट


