October 19, 2025

Raigarh मारपीट से अधेड़ व्यक्ति की मौत,मुख्य आरोपी समेत 3 गिरफ्तार

IMG-20241223-WA0963.jpg
Share

सामना – रायगढ़- चक्रधरनगर थाना क्षेत्र के ग्राम डूमरपाली में 50 वर्षीय पंचराम सारथी की मौत के मामले में पुलिस ने  मुख्य आरोपी वीरेंद्र सिंह सिदार और उसके पड़ोसी अजय प्रधान और अशोक प्रधान को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के अनुसार 22 दिसंबर की सुबह ग्राम डूमरपाली में एक ग्रामीण को कुछ लोगों के द्वारा मारपीट की गई,सूचना पर तत्काल चक्रधरनगर पुलिस मौके पर पहुंची । मारपीट से ग्राम बनोरा निवासी पंचराम सारथी उर्फ बुटू (50 साल) की मौत हुई थी । 

चक्रधरनगर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते 03 संदेहियों को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान मुख्य आरोपी वीरेंद्र सिदार और वीरेंद्र सिंह सिदार (50 वर्ष), अजय प्रधान (42 वर्ष) और अशोक प्रधान (44 वर्ष) ने अपना अपराध स्वीकार किया।

आरोपियों ने बताया कि  रात करीब 2 बजे पंचराम को पकड़कर अपने पड़ोसियों के साथ मिलकर प्लास्टिक की रस्सी से बांध दिया और डंडों व मुक्कों से पिटाई की, जिससे उसकी मौत हो गई।


        मृतक के बेटे अर्जुन सारथी की रिपोर्ट पर थाना चक्रधरनगर में अपराध क्रमांक 574/2024 धारा 103(1), 3(5) बीएनएस कायम किया गया है, हत्या के आरोप में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है। घटना की सूक्ष्मता से जांच की जा रही है, पुलिस विवेचना में साक्ष्य अनुरूप आगे कार्रवाई की जाएगी।