रायगढ़ महापौर के लिए 3,वार्ड पार्षद के लिए 30 उम्मीदवारों ने लिया नामांकन

सामना – रायगढ़- छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकाय निर्वाचन के लिए जारी कार्यक्रम अनुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कार्तिकेया गोयल के निर्देशन में 22 जनवरी से नगरीय निकायों के लिए नाम निर्देशन की प्रक्रिया शुरू हो गई।
जिसके तहत आज दूसरे दिन 23 जनवरी को महापौर पद के लिए 3 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र लिए।
महापौर के लिए 3 उम्मीदवारों ने लिया नामांकन
नगर पालिक निगम रायगढ़ के महापौर पद हेतु वार्ड क्रमांक-3 से जेठूराम मनहर,वार्ड क्रमांक 38 से मुरारीलाल भट्ट और वार्ड क्रमांक 4 जगतपुर रायगढ़ से जानकी बाई काटजू ने नाम निर्देशन पत्र लिए।
वार्ड पार्षद के लिए 30उम्मीदवारों ने लिया नामांकन
इसी तरह पार्षद पद के लिए नगरीय निकाय रायगढ़ अंतर्गत विभिन्न वार्डो से 30 अभ्यर्थियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र लिए गए।
खरसिया अध्यक्ष पद के लिए
नगर पालिका परिषद खरसिया में अध्यक्ष पद के लिए 2 तथा पार्षद पद के लिए 10 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र लिए।
पंचायत अध्यक्ष के लिए
इसी तरह नगर पंचायत धरमजयगढ़ मेें अध्यक्ष पद के लिए 2 एवं पार्षद पद के लिए 9, नगर पंचायत घरघोड़ा में पार्षद पद हेतु 8, नगर पंचायत पुसौर में अध्यक्ष पद के लिए 2 एवं पार्षद पद के लिए 1 अभ्यर्थी द्वारा नाम निर्देशन पत्र लिए गए। नगर पंचायत किरोड़ीमल नगर एवं लैलूंगा निरंक रहा।

