October 19, 2025

बीजेपी ने किया चुनाव आयोग संपर्क,न्यायिक मामले समिति का गठन

20250126_193027.jpg
Share

सामना – छत्तीसगढ़ बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने नगरीय निकाय चुनाव-2025 के संदर्भ में चुनाव आयोग संपर्क व न्यायिक मामले समिति का गठन किया है।

  15 सदस्यीय इस इस समिति में डॉक्टर विजय शंकर मिश्रा को प्रभारी,जय प्रकाश चंद्रवंशी ,मोहन पवार ,बृजेश पांडेय और ओपी साहू को सह प्रभारी बनाया गया है।

इसके अलावा समिति में 10लोगों को सदस्य के रूप में मनोनीत किया गया है।