December 20, 2025

छत्तीसगढ़ में कम होंगे शराब के दाम, टैक्स किया गया समाप्त

Screenshot_20250302_204435_Chrome.jpg
Share

प्रति बोतल 40 से 3000 रुपए तक की आ सकती है कमी

सामना – आगामी वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए आबकारी नीति में यह निर्णय लिया गया है कि पूर्व में विदेशी मदिरा पर अधिरोपित किया जाने वाला अतिरिक्त आबकारी शुल्क जो की छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कारपोरेशन के मदिरा क्रय के दर पर 9.5% राशि के बराबर होता है, को समाप्त किया गया है।

इससे विदेशी मदिरा, विशेष कर मीडियम रेंज और उच्च रेंज की मदिरा के फुटकर विक्रय दरों में कमी आएगी , जिससे अन्य प्रांतों से उक्त मदिरा की स्मगलिंग पर रोक लगेगी। इस अतिरिक्त शुल्क में कमी से विभिन्न रेंज की विदेशी मदिरा के फुटकर विक्रय दरों में लगभग 40/- से 3000/- रुपए प्रति बोतल तक की कमी आने की संभावना है।