October 19, 2025

सीजीबीएससी12 वीं बोर्ड- विभिन्न विषयों की परीक्षा संपन्न,नहीं हुई नकल

IMG-20250301-WA1234.jpg
Share

सामना – रायगढ़- छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा हायर सेकेण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा-2025 कक्षा 12 वीं बोर्ड परीक्षा के तहत 6 मार्च को विभिन्न विषयों की परीक्षा संपन्न हुई।

जिसमें 2 हजार 695 परीक्षार्थी संख्या दर्ज की गई थी। जिसमें से 2 हजार 648 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दिलाई। 47 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। जिले में कहीं भी नकल प्रकरण दर्ज नहीं किया गया है। परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुआ।


जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार इतिहास विषय की परीक्षा में 793 परीक्षार्थी संख्या दर्ज की गई थी। जिसमें से 773 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दिलाई। 20 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इसी तरह व्यवसाय अध्ययन विषय की परीक्षा में 1643 परीक्षार्थी संख्या दर्ज की गई थी। जिसमें से 1623 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दिलाई।

20 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। कृषि विज्ञान के तत्व एवं गणित विषय की परीक्षा में 243 परीक्षार्थी संख्या दर्ज की गई थी। जिसमें से 236 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दिलाई। 7 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। आहार एवं पोषण विषय की परीक्षा में 16 परीक्षार्थी संख्या दर्ज की गई थी। जिसमें से सभी 16 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दिलाई।