ब्रेकिंग न्यूज़:–दिवंगत युद्धवीर सिंह जूदेव का पार्थिव शरीर पहुंचा जशपुर…उमड़ा जन सैलाब…सभी की आँखें हुई नम….

सामना न्यूज़:–जशपुर ज़िले के युवा नेता दिवंगत युद्धवीर सिंह जूदेव का पार्थिव शरीर आज मंगलवार को चार्टर प्लेन से जशपुर लाया गया हर वर्ग के लोग सुबह से ही आगडीह हवाई पट्टी पर पलकें बिछाए इंतजार कर रहे थे उनके अंतिम दर्शन करने समर्थकों, करीबियों का आगडीह हवाई पट्टी पर जन सैलाब उमड़ पड़ा। पार्थिव देह के साथ उनकी पत्नी संयोगिता सिंह जूदेव और करीबी रिश्तेदार भी जशपुर पहुंचे चुके हैं। उनके आकस्मिक निधन से उनके समर्थकों, करीबियों,परिवारजनों सहित पूरे जशपुर में शोक की लहर है।आगडीह पहुंचते ही जनसमूह भाव विभोर होकर युद्धवीर के नारे लगाए गए सभी की आंखें नम थीं। युद्धवीर के पार्थिव शरीर को विशेष वाहन जशपुर के एम्बुलेंस से विजय विहार मुख्यालय लाया जा रहा है।


