October 19, 2025

निजी स्कूल पर धर्म का प्रचार करने का आरोप,जिला शिक्षा अधिकारी से की गई शिकायत

IMG-20250317-WA1089.jpg
Share

सामना -रायगढ़ – रायगढ़ शहर के निजी स्कूल पर शिक्षा की आड़ में धर्म का प्रचार करने का आरोप सामने आया है,जहां हिन्दू संगठन से जुड़े अंशु टुटेजा ने जिला शिक्षा अधिकारी रायगढ़ को ज्ञापन सौंपकर उचित कार्रवाई की मांग की है।

जिला शिक्षा अधिकारी को दिए गए ज्ञापन में अंशु टुटेजा ने कहा  है कि  बोइरदादर में स्थित स्कूल सेंट जेवियर स्कूल (ST. XAVIER’S SCHOOL) एडमिशन के लिए अपने प्रचार प्रसार में धर्म का प्रचार कर रहा है, जो  निंदनीय कार्य है।

स्कूल पर शिक्षा को ढाल बनाते हुए  शहर के मुख्य मार्ग शहीद चौक पर फ्लैक्स लगाकर अपने  धर्म की प्रचार प्रसार करने का आरोप लगाते हुए उचित कार्रवाई की मांग की है।