October 19, 2025

नगर निगम रायगढ़ में मेयर इन कौंसिल का गठन,8 पार्षद हुए शामिल

Screenshot_20250310_121237_Chrome.jpg
Share

सामना -रायगढ़ – नगर निगम रायगढ़ में पदभार ग्रहण करने के बाद आज महापौर ने मेयर इन कौंसिल का गठन कर दिया  है,इस एमआईसी में 8 पार्षदों को शामिल किया गया है।

रायगढ़ नगर निगम महापौर जीवर्धन चौहान ने शहर सरकार के लिए आमआईसी के लिए आठ पार्षदों के नामों पर मुहर लगाई है जिनमें वरिष्ठ पार्षद सुरेश गोयल, पूनम सोलंकी, पंकज कंकरवाल,अशोक यादव मुक्तिनाथ प्रसाद, त्रिवेणी डहरे, आनंद भगत,अमित शर्मा के नाम शामिल हैं।

शेष दो नाम की घोषणा जल्द की जाएगी। महापौर जीवर्धन ने एम् आई सी में शामिल सभी पार्षदों को बधाई देते हुए कहा शहर विकास के लिए जल्द ही ऐसे निर्णय लिए जाएंगे जिससे आम जनता को लाभ होगा। एम आई सी में शामिल सभी पार्षद अनुभवी एवं ऊर्जावान बताते हुए कहा आप सभी के साथ मिलकर लिए गए निर्णयों से तेज गति से शहर विकास होगा