Raigarh महापौर ने सौंपा एमआईसी को विभागों का प्रभार

सामना -रायगढ़ – रायगढ़ नगर निगम में महापौर जीवर्धन चौहान ने अपने एमआईसी सदस्यों को विभागों का प्रभार सौंप दिया है।
सोमवार को शहर सरकार की एमआईसी में 8 पार्षदों को शामिल किया गया है,जिनमें आज विभागों का बंटवारा कर उन्हें जिम्मेदारी सौंपी गई है।
महापौर जीवर्धन चौहान के पास विधि तथा सामान्य प्रशासन / राजस्व विभाग रहेगा।
वहीं सुरेश गोयल को स्वास्थ्य विभाग एवं वाहन विभाग
पंकज कंकरवाल को जल विभाग
पूनम सोलंकी को शिक्षा, आवास एवं पर्यावरण विभाग
अशोक कुमार यादव को खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग
मुक्तिनाथ प्रसाद को लोक कर्म विभाग
त्रिवेणी डहरे को महिला एवं बाल विकास विभाग
अमित शर्मा को पुनर्वास नियोजन, बाजार विभाग
आनंद भगत को विद्युत विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

