रायगढ़ में 6 साल की बच्ची से दुष्कर्म,आरोपी गिरफ्तार

पीड़ित बच्ची की मां ने की कड़ी सजा देने की मांग
सामना -रायगढ़ में 6 वर्षीय मासूम के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई है,जहां पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल दाखिल किया है।मामला शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत का है।
बताया जा रहा है कि आरोपी युवक सूरज शहीद चौक स्थित दुकान में काम करता है जिसकी उम्र लगभग 23 वर्ष है।
बीती रात 6 वर्षीय मासूम घर के बाहर खेल रही थी,तभी आरोपी युवक ने बच्ची को आइसस्क्रीम का लालच देकर फुसलाया और अपने कमरे में ले गया और बच्ची से दुष्कर्म किया।
घटना के बाद बच्ची जब अपने घर पहुंची तो अपने परिजनों को पूरी घटना की जानकारी दी,परिजन तत्काल थाने पहुंचे और बच्ची के साथ हुए हादसे की शिकायत दर्ज कराई।
मामले की गंभीरता को देख महिला थाने में 4CHL,65(2)- BNS के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया और आरोपी युवक की गिरफ्तारी की गई। पीड़ित बच्ची की मां ने आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दिए जाने की मांग की है।
