December 22, 2025

निर्माणाधीन मिल की दीवार गिरने से दो मजदूरों की मौत,6 घायल

Screenshot_20250321_191535_Chrome.jpg
Share

तेज आंधी,बारिश के कारण गिरी दीवार

सामना – छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में निर्माणाधीन चावल मिल की दीवार गिरने से एक महिला समेत दो मजदूरों की मौत हो गई और छह अन्य मजदूर घायल हो गए।

कोरबा जिले के कटघोरा कस्बे के लखनपुर इलाके में निर्माणाधीन ‘न्यू वैष्णवी राइस मिल’ की दीवार गिरने से दो मजदूरों की दबकर मौत हो गई। निर्माणाधीन चावल मिल में आठ मजदूर काम कर रहे थे।

तेज आंधी और बारिश के कारण दीवार का एक हिस्सा मजदूरों के उपर गिर गया और इस हादसे में दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई तथा छह अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस दल को मौके के लिए रवाना किया गया और पुलिस के सहयोग से शवों और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।मामला दर्ज कर चावल मिल के मालिक से पूछताछ की जा रही है।