August 30, 2025

पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप के लिए आवेदन 26 मार्च तक

Screenshot_20250324_191727_Chrome.jpg
Share

Postmatric-scholarship CG

सामना – रायगढ़- पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति अंतर्गत राज्य से बाहर अध्ययनरत छत्तीसगढ़ के निवासी स्टूडेंट 19 से 26 मार्च 2025 तक ऑनलाईन आवेदन जमा कर सकते है।

निर्धारित तारीख के बाद शिक्षा सत्र 2024-25 की पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए आवेदन स्वीकृत नहीं किए जायेंगे।


सहायक आदिवासी विकास, रायगढ़ ने जानकारी देते हुए बताया कि पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति अंतर्गत राज्य से बाहर अध्ययनरत (रायगढ़ जिले के निवासी) स्टूडेंट जो अन्य राज्य में संचालित समस्त शासकीय, शासकीय महाविद्यालय, विश्वविद्यालय, इंजीनियरिंग कालेज, मेडिकल कालेज, नर्सिंग कालेज, पालीटेक्निक एवं आईटीआई आदि में अध्ययनरत अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों जो विभाग द्वारा संचालित पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति की पात्रता रखते हैं, उनके लिए शिक्षा सत्र 2024-25 के लिए ऑनलाईन पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के पंजीयन/आवेदन स्वीकृतएंव वितरण की कार्यवाही वेबसाईट http://postmatric-scholarship.cg.nic.in पर ऑनलाईन की जा रही है।


वर्ष 2022-23 से छात्रवृत्ति का भुगतान पीएफएमएस के माध्यम से किया जा रहा है।इसलिए सभी विद्यार्थी ऑनलाईन आवेदन करते समय आधार सीडेड बैंक खाता नंबर की प्रविष्टि करना सुनिश्चित करें। इस संबंध में अन्य विस्तृत जानकारी के लिए सहायक आदिवासी विकास कार्यालय, रागयढ़ में संपर्क कर सकते है।