August 4, 2025

स्वामी आत्मानंद मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना का नाम बदला,शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश

n65866820517436471045145d55d5541a80694cf4043115d61abf41ee436e737a97a63df730e9de6843ea04.jpg
Share

Samna छत्तीसगढ़ सरकार ने स्वामी आत्मानंद मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना का नाम बदलकर इसे अब पंडित दीनदयाल उपाध्याय मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना नाम दिया गया है।

इसका आदेश स्कूल शिक्षा विभाग ने छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव को जारी किया है।

इस योजना से दसवीं एवं 12वीं के मेधावी छात्रों को प्रोत्साहित किया जाता है।