July 31, 2025

छत्तीसगढ़ में अब मनाया जाएगा दाई-बबा दिवस

Screenshot_20250601_192129_Chrome.jpg
Share

Samna छत्तीसगढ़ सरकार अब दाई बबा दिवस मनाया जाएगा। 4 जून को इसका आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में सभी जिलों के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश जारी किया गया है।

जारी निर्देश के मुताबिक हर जिले में आयुष्मान आरोग्य मंदिर में 4 जून को हेल्थ मेला का आयोजन किया जाएगा। इसका उद्देश्य समुदाय में बुजुर्गों का सम्मान और उनकी  सहभागिता है। वहीं मितानिन और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को बच्चों को दादा-दादी और नाना-नानी को स्वास्थ्य मेले में लाने के प्रेरित करने के लिए निर्देशित किया गया है।