October 19, 2025

मामूली विवाद में पिता की हत्या करने वाला बेटा,सबूत छिपाने वाली बहू गिरफ्तार

IMG-20250615-WA0872.jpg
Share

सामना – रायगढ़- लैलूंगा थाना क्षेत्र में एक बेटे ने अपने ही पिता के सिर पर वार कर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी पुत्र को हत्या और  उसकी पत्नी को भी साक्ष्य छिपाने के आरोप में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
12 जून 2025 की शाम की है, जब ग्राम मेढरमाल निवासी धनसिंह यादव (उम्र 70 वर्ष) का अपने बेटे हरिराम यादव (उम्र 40 वर्ष) के साथ विवाद हो गया। मृतक ने अपने नाम पर स्वीकृत आवास योजना के तहत निर्माणाधीन मकान के काम में सहयोग करने के लिए बेटे को कहा था। इस बात पर गुस्से में आकर हरिराम ने अपने पिता से झगड़ा विवाद कर लकड़ी की फाली से पिता के सिर पर प्रहार कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। खून बहने की स्थिति में घायल को सीएचसी लैलूंगा में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।


घटना की सूचना पर उप निरीक्षक इगेश्वर यादव प्रभारी थाना लैलूंगा अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे, पुलिस ने पहले मर्ग क्रमांक 70/2025 धारा 194 BNSS दर्ज किया। जांच के दौरान जब यह बात सामने आई कि मृतक को बेटे ने गंभीर चोट पहुंचाई थी, जिससे उसकी मौत हुई। आरोपी हरिराम यादव के खिलाफ 13 जून को अपराध क्रमांक 168/2025 धारा 103(1) BNS के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया।
           पुलिस जांच में यह भी पाया गया कि घटना की चश्मदीद होने के बावजूद आरोपी की पत्नी फुलकुंवर यादव (उम्र 30 वर्ष) ने जानबूझकर घटना की जानकारी छिपाई और साक्ष्य को छिपाने का प्रयास किया। प्रकरण में धारा 239 BNS बढ़ाई गई है।

थाना लैलूंगा पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। मामले की जांच जारी है और पुलिस इसे घरेलू विवाद से उपजे गंभीर अपराध के रूप में देखते हुए गहराई से जांच कर रही है।