August 4, 2025

Raigarh कुकुर्दा सबस्टेशन की अघोषित बिजली कटौती से उपभोक्ता परेशान

IMG-20250616-WA0774.jpg
Share

सामना – रायगढ़- उमस भरी गर्मी के बीच बिजली की आंख मिचौली से कुकुर्दा व आसपास के नवापारा ,डिपापरा,छुहिपॉली सहित अन्य जगहों के लोग हलाकान हैं,रविवार को हल्की बारिश होने के बाद से ही कुकुर्दा सब स्टेशन से लगे आस पास की जगहों पर बिजली विभाग की लापरवाही से किसानों, विद्यार्थियों व ग्रामीणों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।


ग्रामीणों का कहना है कि इतनी भीषण गर्मी में बिजली के बार- बार बंद होने से आमजन- जीवन के साथ साथ बिजली पर आधारित उद्योग धन्धे प्रभावित हो रहे है। एक सप्ताह से  अघोषित बिजली कटौती का यह आलम है कि मानो जैसे कोई लुका छिपी का खेल बना रखा हो। बिजली आने के बाद कब व कितने घंटे गायब हो जाए कोई निश्चितता नहीं है।

ग्रामीणों ने जब सब स्टेशन पहुंचकर  बिजली बंद के संबंध में जानकारी लेनी चाही तो सब स्टेशन में उपस्थित बिजली कर्मचारियों द्वारा इंसुलेटर पंचर की बाद कही गई।

ग्रामीणों का कहना है कि  जब दोपहर 3 बजे से बिजली फाल्ट है तो उसे ठीक करने के लिए बिजली कर्मचारी क्यों नहीं आए इस सवाल पर जानकारी मांगी गई  तो सबस्टेशन में उपस्थित कर्मचारी द्वारा गोल मोल जवाब दिया गया,बिजली विभाग की इस व्यवस्था से लोग परेशान हैं।